ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

Same Lookalike but different animals in Hindi


1. Butterfly vs Moth
तितली व मोथ दोनो एक ही Lepidoptera फैमिली के है। लेकिन बहुत से लोग तितली को रंग बिरंगे व दिन में उड़ने वाले कीट जबकि मोथ को फीके रंग वाले व रात में ही निकलने वाले कीट मानते है लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। 'मेडागास्कर सनसेट मोथ' दिखने में रंग बिरंगे व तितली के जैसे ही होते है और कुछ मोथ दिन में भी उड़ते है और कुछ फूलों का रस पीते है। और कुछ तितलियाँ जैसे कि 'कॉमन रिंगलेट' फीके रंग की होती है व मोथ के जैसे ही दिखती है। ऐसे में इस दोनों के बीच अंतर पता लगाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप मोथ व तितलियों में आसानी से अंतर पता लगा सकते हैं, जैसे कि तितलियों का एंटीना लम्बा होता है और वे पँखो को साथ जोड़कर आराम करते है और तितलियाँ अधिकतर दिन के समय ही सक्रिय होती है दूसरी तरफ मोथ का एंटीना छोटा और ये अपने पँखो को फैला कर रखते है और अधिकतर रात के समय सक्रिय होते हैं।


Read Also - जानवरों के बारे में मज़ेदार जानकारी जो आपका दिन बना देंगे।

2. Sheep vs Goat
भेड़ व बकरे भी दिखने में काफी एक समान लगते है। पर इनकी कुछ आदतें है जिनसे इनमे आसानी से पता लगाया जा सकता है, जैसे कि भेड़ गायों की तरह ही जमीन से घास चरना पसन्द करते है जबकि बकरे पेढ में लटके हुए घास को खाना पसंद करते है और कभी तो पेडों पर भी चढ़ जाते है। साथ ही भेड़ों की पूँछ नीचे की तरह होती है जबकि बकरों की ऊपर की तरफ़ उठी हुई होती हैं।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

3. Leapord vs Jaguar
ये दोनों ही जानवर Falidae (Cat) की फैमिली से है और दिखने में बिल्कुल एक जैसे ही लगते है। तेंदुए एशिया व अफ्रीका के कुछ हिस्सों में पाए जाते है जबकि जैगुआर अमेरिका के कुछ हिस्सों में पाए जाते है। इन दोनों के ही अलग अलग जगह पाए जाने के कारण ये दोनों साथ में दिख पाना तो मुश्किल है लेकिन फिर भी अगर आपको इन दोनों के बीच अंतर पता लगाना हो तो बता दे जैगुआर का सिर व जबड़ा तेंदुए के मुकाबले बड़ा होता है जो कि बिल्लियों की प्रजाति में सबसे मजबूत होता होता है, वैसे तो ये दोनों ही जानवर पेडों में चढ़ सकते हैं लेकिन तेंदुए अधिक गति से पेडों पर चढ़ते है और अधिक समय बिताते हैं साथ ही तेंदुए पानी से हमेशा दूरी बनाए रखते है पर जैगुआर पानी मे बहुत समय बिताता है। और जैगुआर की पूंछ तेंदुए के मुकाबले छोटी होती है पर जैगुआर दिखने में तेंदुए से काफी मोटे व गठीके बदन के होते हैं।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

4. Dolphin vs Porpoise
डॉल्फिन्स 'Delphinidae' फैमिली से सम्बंधित है जबकि पोर्पोइसेस 'Phocoenidae' से सम्बंधित है। डॉल्फिन्स की 32 के करीब प्रजातियां पाई जाती है जब की पोर्पोइसेस की सिर्फ 7 प्रजातियां पाई जाती है जिनसे से एक तो लुप्त होने की कगार पर है। ये दोनों ही दिखने में तो एक जैसे लगते हैं लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप इन दोनों में अंतर पता लगा सकते हैं जैसे कि डॉल्फिन्स का मुंह लम्बा व नुकीला होता है और पंख घूमे हुए होते हैं दूसरी तरह पोर्पोइसेस का मुंह गोल आकार का और पंख त्रिकोण आकार के होते हैं।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

Read Also - दुनिया के अलग अलग देशो के अजीबोगरीब तो कुछ हंस देने वाले कानून

5. Crocodile vs Alligator
मगरमच्छ और घड़ियाल दोनो एक ही परिवार Crocodilia के है यही कारण है कि दोनों ही एक जैसे दिखते हैं। पर अगर इन्हें पहचानना है तो पता दे मगरमच्छ ताजे व खारे पानी दोनों जगह पाये जाते है जबकि घड़ियाल ताजे पानी मे ही पाये जाते हैं और मगरमच्छ का मुंह पतला व V आकार का होता है जबकि घड़ियाल का मुंह चौड़ा व U आकार का होता है। और मगरमच्छ जब अपना मुंह बंद करता है तो उसके निचे से दाँत भी दिखाई देते है जबकि घड़ियाल के सिर्फ ऊपर के दाँत ही दिखाई देते है। इन दोनों के बीच का अंतर जानना आपको इसलिए भी जरूरी है क्योंकि मगरमच्छ घड़ियाल के मुकाबले ज्यादा गुस्सेल व आक्रमक होते है और इंसानो पर भी हमला कर लेते है, इसीलिए मगरमच्छों से दूरी बना कर रखने मे ही भलाई है।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

6. Lizard vs Salamander
ये  दोनों ही दिखने में काफी एक जैसे लगते है जैसे कि दोनों ही चार पैरो में चलते है लम्बी पूँछ होती है और लम्बा शरीर होता है पर इनमे सबसे बड़ा अंतर ये है कि ये दोनों ही अलग अलग परिवार के है, Lizards साँपो व कछुओं की तरह Reptile होती है जबकि Salamnders मेंढकों की तरह Amphibian होती है। यही कारण है कि  छिपकलियों के  पैरों में पंजे होते जबकि स्लामण्डर्स के पैरों में पंजे नहीं होते और स्लामण्डर्स कि त्वचा मेंढकों की तरह ही मुलायम व नमीदार होती है और चिपकलियो की त्वचा सुखी हुई व मोटी होती है।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

7. Rabbit vs Hare
रैबिट ओर हेयर दोनों एक ही परिवार Leporidae से सम्बंधित है, यही कारण है कि दोनों दिखने में बिल्कुल एक जैसे लगते है। लेकिन कुछ ऐसे अंतर है जिनसे आप दोनों में अंतर पता लगा सकते हैं जैसे कि Hares Rabbits के मुकाबले ज्यादा तेज और आकार में बड़े होते हैं। Rabbits के बच्चों जो Kitten या Bunny कहा जाता है जबकि Hares के बच्चों को Leveret कहा जाता है। और Rabbits के बच्चों की जन्म के समय आंखे बंद होती है और शरीर में बाल नही होते वहीं दूसरी ओर Hares के बच्चों के जन्म के समय बाल होते हैं और देखने मे भी सक्षम होते है। इन दोनों का सबसे बड़ा अंतर यह भी है कि Rabbits अधिकतर झुंड में रहते है और इंसानों के साथ रहना भी पसन्द करते हैं जबकि Hares अकेले रहना ही पसन्द करते हैं।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

Read Also - हचिको, एक कुते के जिंदगी की ईमानदारी की रुला देने वाली कहानी

8. Turtle vs Tortoise
वैसे तो ये दोनों ही एक ही प्रजाति Reptile से सम्बंधित है और दोनों को ही हिंदी में कछुआ कहा जाता है लेकिन दोनों में सबसे बड़ा फर्क यह है कि Turtle ज्यादा समय पानी मे रहते है और Tortoise जमीन पर। Turtles के पैर जालीदार होते है पैरों में पंजे भी होते है जबकि Tortoise के पैर छोटे व घूमे हुए होते है। Turtles फल व मांस दोनों कहा लेते है इसीलिए ये सर्वाहारी होते है जबकि अधिकतर Tortoise शाकाहारी ही होते हैं। और Tortoise की पीठ की खोल Turtles के मुकाबले ज्यादा ऊँची व उठी हुई होती है
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

9. Frog vs Toad
Frog और Toad दोनों ही Amphibians है और दिखने में काफी हद तक एक जैसे ही दिखते है। पर इनको पहचानने का आसन तरीका यह है कि Frog ज्यादा समय पानी के आसपास ही बिताते हैं और इनकी त्वचा पतली ओर नमीदार होती है और इनके पैरों के बीच जाली बनी होती है जिससे ये पानी मे आसानी से तैर सकते है, वहीं दूसरी और Toads अधिकतर जमीन में रहना ही पसन्द करते है और इनकी त्वचा मोटी और सुखी होती है और इनके पैर छोटे पर मजबूत होते है जिनसे ये जमीन पर आसानी से उछलकूद कर सकते हैं।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

10. Donkey vs Mule
गधे और खच्चर दिखने में काफ़ी हद तक एक जैसे ही लगते हैं। पर वास्तव में खच्चर मादा घोड़े व नर गधे के प्रजनन द्वारा पैदा किया गया है। यही कारण है कि खच्चर में घोड़े व गधे दोनो के ही गुण है और ये घोड़े की तरह फुर्तीले भी होते है और गधे की तरह भारी वजन भी आसानी से उठा सकते हैं।
कुछ ऐसे जानवर जो दिखने में एक जैसे लगते है लेकिन है अलग अलग | Animals That Look Similar But Are Actually Different

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Search This Site