रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered

Mysterious and Mythical Creatures in Hindi 

1. Dragon

ड्रैगन का जिक्र बहुत से देशों के लोककथाओं में मिलता है, विशेषकर चीन में। लोककथाओं के अनुसार ड्रैगन बहुत बड़ा साँप और छिपकली जैसा दिखने वाला जीव है जिसके पंख, सींग और चार पैर होते है और मुँह से आग छोड़ता है। कुछ देशों के लोककथाओं में इसे बिना पंख के बताया गया है जबकि किसी मे इसे दानव के रुप मे दर्शाया गया है और कहीं इन्हें पूजा भी जाता है। बहुत से लोककथाओं में माना गया है की ड्रैगन काल्पनिक जीव नहीं बल्कि प्राचीन काल के बड़े साँपो और डायनासोर की तरह विलुप्त हो चुके जीव है, लेकिन इन सब का कोई ठोस सबूत ना होने के कारण ये रहस्यमयी और काल्पनिक जीव बने हुए है।
रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered
Photo - Linda BlackWin24/Wikimedia Commons

2. Unicorn

यूनिकॉर्न एक ऐसा काल्पनिक जीव है जो घोड़े या बकरे की तरह दिखता है जिसका शरीर का रंग सफेद होता है और माथे पर एक बड़ा सा सींग होता है। यूनिकॉर्न का जिक्र बहुत से देशों के पौराणिक कहानियों में भी मिलता है इसीलिए इसे एक पवित्र जीव कहा जाता है। माना जाता है कि पुराने समय में यह घने जंगलों में कुंवारे लड़के या लड़कियों को ही दिखाई देते थे। कहा जाता है कि इसके सींग के स्पर्श से किसी भी प्रकार की बीमारी ठीक हो जाती है और पानी मे मौजूद विष भी गायब हो जाता है इसी वजह से पुराने समय मे लोग गैंडे (Rhinoes) के सींग को यूनिकॉर्न का सींग बता कर बेचते थे। आज के समय मे भी यह एक काल्पनिक जीव है लेकिन स्कॉटलैंड जैसे देश मे यूनिकॉर्न को राष्ट्रीय पशु बनाया गया है और मिशिगन में यूनिकॉर्न का शिकार करने के लिए लाइसेंस दिया जाता है।
रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered



Read Also - साँपो के बारे में 25 मज़ेदार जानकारियां

3. Phoenix

फ़ीनिक्स चिड़िया का जिक्र अधिकतर मिस्र के लोककथाओं में मिलता है। कहा जाता है कि फ़ीनिक्स एक बहुत ही खूबसूरत और अमर पक्षी है। लोककथाओं के अनुसार फ़ीनिक्स सुनहरी रंग और सोने की चमक वाली बहुत ही सुंदर चिड़िया है और इसकी पूंछ हरी नीली या बैंगनी होती है। एक फ़ीनिक्स की उम्र बहुत ही लम्बी होती है जो कि 500 सालों से भी अधिक होती है। जब फ़ीनिक्स के मरने का समय आता है तो वह कुछ खुशबूदार टहनियों का घोसला बनाती है और इसमें घोसले और खुद को आग लगा देती है। इसके बाद इसके राख से ही नए फ़ीनिक्स का जन्म होता है जिसकी उम्र भी पुराने फ़ीनिक्स के जितनी ही होती है और मरते समय यही करती है। इसीलिए इन्हें अमर चिड़िया बताया गया है।
रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered


4. Vampire

वैम्पायर को इंसानो का खून चूसने वाला जीव माना जाता है। किसी एक देश मे ही नही बल्कि बहुत से देशों में वैम्पायर के अस्तित्व पर विश्वास किया जाता है और वैम्पायर से जुड़ी कहानियां भी मिल जाती है। अधिकतर देशों में वैम्पायर को लेकर यही माना जाता है कि ये रात के समय अपनी कब्र से बाहर आते है और लोगों का खून पी जाते है।
वैम्पायर का जन्म - माना जाता है कि यदि कोई इंसान आत्महत्या करता है या किसी के लाश को कोई बिल्ली लांघ लेती है तो वो मौत के बाद वैम्पायर बन जाता है जबकि कोई कहते है कि यदि किसी इंसान को वैम्पायर काट ले या कोई बच्चा दाँतो के साथ पैदा होता है तो वह वैम्पायर बन जाता है। हालांकि अलग अलग देशों में वैम्पायर के जन्म को लेकर भी अलग अलग धारणाएं है।
वैम्पायर को मारने का तरीका - जिस तरह अलग अलग देशों में वैम्पायर के जन्म की धारणाएं अलग अलग है उसी प्रकार इसे मारने का तरीका भी अलग अलग बताया गया है जैसे कि वैम्पायर को दिल में लकड़ी के हथियार से वार करने पर, आग से जला देने पर या सूरज की रोशनी से मारा जा सकता है।
 वैम्पायर की पुराने समय की बहुत सी ऐसी कहानियां है जिन्हें कहा जाता है कि वे असली थी लेकिन अभी तक इनके होने का पक्का प्रमाण अभी तक नही मिल पाया है इसलिए ये काल्पनिक जीव बन कर रह गए है।
रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered
Photo - Carniphage/Wikimedia Commons 

5. Werewolf

माना जाता है कि वेयरवोल्फ (भेड़िया मानव) ऐसे  इंसान होते है जो भेड़िया में बदल जाते है। बहुत से देश है जहाँ वेयरवोल्फ को असली माना जाता है और इनसे जुड़ी बहुत सी कहानियां भी मौजूद है। माना जाता है कि कोई भी व्यक्ति वेयरवोल्फ तब बनता है जब उसे या तो कोई श्राप मिलता है या उसे कोई दूसरा वेयरवोल्फ काट ले या नाखून से वार कर दे। कई देशों में तो यह माना जाता है कि वेयरवोल्फ मरने के बाद वैम्पायर बन जाते हैं।
अगर किसी इंसान को लगता है कि वह वेयरवोल्फ है तो इसे  lycanthropy कहा जाता है। बहुत से देशों में भेड़िया मानव से जुड़ी प्राचीन समय की बहुत सी कहानियां है लेकिन पुख्ता सबूत आज तक नहीं मिल पाया है यही कारण है कि यह भी काल्पनिक जीव ही माने गए है।
रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered
Photo - Maxpixel

6. Mermaid

Mermaid (जलपरियां) ऐसे समुंद्री जीव है जिनका ऊपर का शरीर इंसानो का और नीचे का शरीर मछलियों का होता है। और इनके पास कुछ शक्तियां भी होती है। बहुत से देशों के पौराणिक कथाओं में जलपरियों का जिक्र मिलता है। कहा जाता है कि जलपरियों को गाना बहुत पसंद है इसलिए ये कभी समुंदर में गाते हुए दिखाई देते थे। जलपरियों की उम्र बहुत लंबी होती थी लेकिन इंसानो की तरह इनमे आत्मा नही होती। बहुत से कथाओं में जलपरियों और इंसानो के प्यार और शादी की बात भी बतायी गयी है। कहा जाता है कि कुछ जलपरियां अच्छी होती थी तो कोई बुरी। समुन्द्र में होने वाली घटनाओं जैसे कि सुनामी, तूफान या किसी का डूब जाना इन सब को जलपरियों से जोड़ कर देखा जाता है। आज के समय मे भी बहुत से लोगों द्वारा समुद्र में जलपरियों के देखे जाने का दावा किया है लेकिन अभी तक पक्के प्रमाण नहीं मिल पाए है।
रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered
Photo - Pixabay

Read Also - जानवरों के बारे में 25 ऐसी जानकारियां जो आपका दिन बना देंगे

7. Yeti

येति के बारे में सभी लोगों की धारणाएं लगभग एक जैसी ही है जैसे कि ये हिमालय की बर्फीली पहाड़ों में पाए जाते है जो दिखने में इंसानो व भालुओं के मिश्रण जैसे दिखते हैं लेकिन आकार में इंसानों से काफी बड़े होते है। येति लोगों के लिये बहुत बड़ा रहस्य बना हुआ है बहुत से लोग इसकी खोज में कई सालों तक लगे रहते है। बहुत से लोगों ने पहाड़ियों में येति को देखने का दावा भी किया है और उनका मानना है कि ये विलुप्त भालुओं की कुछ प्रजाति जैसे दिखते है जबकि किसी को पैरों के ऐसे निशान मिले है जो इंसानो से काफी बड़े आकार के है जो येति के होने का इशारा देते है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिल सका है जिससे ये स्पष्ट हो सके कि येति असल मे है, इसीलिए ये अभी तक एक काल्पनिक जानवर बन कर रह गए हैं।
कुछ ऐसे रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered

8. Bigfoot

माना जाता है कि बिगफ़ुट सबसे अधिक उत्तरी अमेरिका के भागों में पाये जाते है। बिगफ़ुट भी येति की तरह ही मनुष्य और भालू का मिश्रण लगते हैं जो आकार में काफी बड़े होते हैं, बिगफ़ुट और येति में सबसे बड़ा अंतर यही है कि येति हिमालय पर्वतों में पाए जाते है इसलिए इन्हें हिममानव भी कहा जाता है जबकि बिगफ़ुट को नार्थ अमेरिका के इलाकों में पाए जाने का दावा किया जाता है। माना जाता है कि बिगफ़ुट की ऊंचाई 6 से 15 फुट तक होती है वहाँ के जंगलों में इनके पैरों के निशान अक्सर देखने को मिलते रहते है। बहुत से लोगों ने बिगफ़ुट को सामने से देखने का दावा भी किया है। लेकिन माना जाता है कि ये इंसानो और इंसानी इलाकों से दूरी बना कर रखना ही पसन्द करते है यही कारण है कि ये कभी दिखते नही है केवल इनके पैरों के निशान और कुछ अवशेष ही मिलते है। आज के समय मे बहुत से शोधकर्ता इस रहस्यमयी जीव के अस्तित्व का पता लगाने के लिए मेहनत कर रहे है।
कुछ ऐसे रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered

9. Chupacabra

चुपाकाबरा शब्द स्पेनिश के दो शब्दों से मिलकर बना है, Chupar जिसका मतलब होता है चूसना औऱ Cabra जिसका मतलब होता है बकरियां मतलब Chupacabra का मतलब होता है बकरियों का खून चूसने वाला जानवर। Chupacabra की पहली घटना 1995 में पुरतोरिको में सामने आयी जहाँ बहुत से भेड़ बकरियां मरे हुए थे और सबको खून चूस के मारा गया था। वहाँ के स्थानीय इलाकों मे ऐसी घटना बहुत बारी हो चुकी थी कुछ लोगों ने इसे देखने का दावा किया उनका कहना था कि यह कुत्ते की तरह दिखते है जिसके शरीर पर बाल नहीं होते तो किसी ने कहा ये डरावने होते है और कंगारू की तरह 2 पैरों पर खड़े हो सकते है।  इन सब घटनाओं से इसने बहुत से लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया और बहुत से कथाओं में इसका जिक्र भी होने लगा लेकिन इस काल्पनिक जीव के होने का भी कोई पक्का प्रमाण मिल नही पाया।
कुछ ऐसे रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered

10. Loch Ness Monster

लोच नेस मॉन्स्टर की इकलौती तस्वीर 1934 स्कॉटलैंड के लोच नेस क्षेत्र में खींची गई थी इसी वजह से इसका नाम लोच नेस मॉन्स्टर रखा गया। बहुत सी कथाओं में भी इसका ज़िक्र हो चुका है कोई इसे समुन्द्र में छिप कर रहने वाला दानव बताते है तो वैज्ञानिक इसे विलुप्त हो चुके डायनासोर की कोई प्रजाति बताते है। बहुत से स्थानीय लोगों ने भी समय समय पर इस जीव को देखने का दावा किया है लेकिन इसके असली होने का अभी तक कोई पुख्ता प्रमाण नही मिला है इसी लिए यह भी काल्पनिक जीव बन कर रह गया है।
कुछ ऐसे रहस्यमयी और पौराणिक जीव जिन के अस्तित्व का अभी तक पता नहीं चल पाया है |Mysterious and Mythical Creatures whose existence has not yet been discovered


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Search This Site