Hindi and English Riddles with Answers 2021 | हिंदी और इंग्लिश में 2021 की पहेलियां
Answers are given at the Bottom of the Post
पहेलियों के उत्तर इस पोस्ट के अंत में दिए गए हैं
1. ऐसी कौनसी चीज है जिसे आप तोड़ सकते हैं लेकिन उसे कभी उठा या छू नहीं सकते ?
What you can Break, but you can't pick it up or touch it ?
2. अगर आप किसी प्रतियोगिता में दौड़ रहे हो और दौड़ते हुए आप नम्बर 2 वाले से आगे निकल जाते तो आपका स्थान कौन सा होगा ?
If you were running a race, and you passed the person in 2nd place, what place would you be in now?
3. ऐसी कौनसी चीज है जो सुखाते हुए गीली हो जाते है ?
What gets wet while Drying ?
4. जब मैं जवान होता हूँ तो लम्बा होता हूँ और जब बूढ़ा हो जाता हूं तो छोटा हो जाता हूँ, मैं क्या हूँ ?
I'm tall when I'm young and I'm short when when I'm old, What am I ?
5. ऐसी कौनसी चीज है जिसे खरीदा नहीं जा सकता लेकिन एक ही झलक में चुराया जा सकता है और यह एक के पास हो तो बेकार है और दो के पास हो तो बहुमुल्य है ?
I can't be bought but can be stolen with a glance. I'm worthless to one and priceless to two. What am I ?
6. आप किसी व्यक्ति का लकड़ी की टाँग के साथ फ़ोटो क्यों नहीं खींच सकते ?
Why can't you take a picture of a man with a wooden leg ?
7. एक आदमी के हाथों के किताब फर्श पर गिरती है और जोर की आवाज होती है, 20 आंखे उस आदमी की तरफ़ देखती है। लाइब्रेरी में कितने लोग थे ?
A book slipped from man's hand on floor with a loud noise, 20 Eyes looked at him. How many peoples are in the Library ?
8. जो इसे बनाता है उसे इसकी जरूरत नही होती, जो इसे खरीदता है उसके लिए भी ये किसी काम का नहीं होता, जो इसे इस्तेमाल करता है वो भी ना इसे देख सकता है और ना ही महसूस कर सकता है। ये क्या चीज है ?
Who makes it has no need of it, Who buys it has no use of it, Who uses it can neither see nor feel it. What is it ?
9. 3 डॉक्टरों का कहना था कि एडम उनका भाई है, लेकिन एडम का कहना था कि उसका कोई भाई नहीं है, झूठ कौन बोल रहा है ?
3 doctors said that Adam is their brother but Adam says that he has no brothers. Who's Lying ?
10. मुझे खाना दोगे तो में जिंदा जाऊँगा मुझे पानी दोगे तो मर जाऊंगा, मैं क्या हूँ ?
Give me food and I will live, Give me water and I will die, What am I ?
11. आप इसके बिना जिंदा नहीं रह सकते और हम सब इसे एक साथ करते हैं, पर बहुत से लोग चाहते हैं काश ये नहीं होता। यह क्या है ?
You can't live without doing this and we all do it at the same time. Yet many wish it wasn't happening. What is it ?
12. ऐसी कौनसी चीज़ है जो आपसे सम्बंधित है लेकिन उसे आपसे ज्यादा कोई और इस्तेमाल करता है ?
It belongs to you but other peoples uses it more than you do. What is it ?
13. दो आदमी एक रेगिस्तान में हैं और दोनों के पास बैग है। दोनों में से एक आदमी मर चुका है। जो आदमी जीवित है उसका बैग खुला हुआ है और जो मरा हुआ है उसका बैग बंद है। बैग में क्या है ?
Two men are in desert and they both have packs on. One of the guys is dead. The guy who is alive has his pack open, the guy who is dead has his pack closed. What is in the Bag ?
14. जब में गन्दा होता हूं तो सफेद होता हूं और जब साफ होता हूं तो काला होता हूँ, मैं क्या हूँ ?
I'm white when I'm dirty and black when I'm clean, What am I ?
15. मैं सफेद हूँ और मैं काला हूं, मैं तेज हूं पर में मोटा नहीं हूं। मैं अपनी शैली से कई लोगों को भ्रमित करता हूं, में कौन हूँ ?
I'm white and I'm black, I'm fast but I'm not Fat. I confuse many peoples with my style. Who am I ?
16. मैं पानी का बेटा हूं (पानी से जन्मा हूँ) लेकिन पानी में वापिस जाता हूँ तो मर जाता हूं। मैं क्या हूँ ?
I'm the son of the water but when I return to the water I die. What am I ?
17. मेंरे पास 4 उंगलियां और एक अँगूठा है पर मेरे पास मांस और खून नहीं है। मैं क्या हूँ ?
I have 4 fingers and 1 thumb, but I don't have flesh and blood. What am I ?
18. आप जितनी तेज़ी से दौड़ेंगे, मुझे पकड़ना उतना ही मुश्किल होगा। मैं क्या हूँ?
The faster you run, the harder it is to catch me. What am I?
19. मैं दिन में कई बार शेव करता हूँ फिर भी मेरी दाढ़ी है। मैं कौन हूँ ?
I shave several times a day, yet I still have a Beard. Who am I ?
20. तुम मुझे सबसे ऊंची इमारत से गिरा सकते हो पर मुझे कुछ नहीं होगा, लेकिन अगर तुम मुझे पानी मे गिरा दोगे तो मैं मर जाऊँगा। मैं क्या हूँ ?
You can drop me from Tallest the Building and I'll be fine, but if you drop me from water I die. Who am I ?
21. मैं लम्बा हो सकता हूँ और मैं छोटा भी सकता हूँ। मुझे बढ़ाया जा सकता है और मुझे खरीदा भी जा सकता है। मुझे रँगा जा सकता है या खाली छोड़ दिया जा सकता है। मैं क्या हूँ?
I can be long or can be be short. I can be grown and I can be bought. I can be painted or left bare. I can be round or square. What am I ?
22. मैं इतना ताकतवर हूँ कि जहाजों को भी नष्ट कर सकता हूँ, लेकिन मुझे सूर्य से डर लगता है। मैं क्या हूँ?
I am strong enough to smash ships, but I fear the Sun. What am I?
Answers - 1. विश्वास/Trust, 2. दूसरे स्थान पर/2nd position 3. तौलिया/Towel 4. मोमबत्ती/Candle 5. प्यार/Love 6. कैमरा, क्योंकि कैमरे की बिना फ़ोटो नही ले सकते/Camera, because you can't take photo without camera 7. 11 आदमी/11 Peoples 8. ताबूत/Coffin 9. तीनों एडम की बहनें हैं/All three doctors are Adam's sisters 10. आग/Fire 11. बढ़ती उम्र/Aging 12. आपका नाम/Your name 13. पैराशूट/Parachute 14. ब्लैकबोर्ड/Blackboard 15. ज़ेबरा/Zebra 16. बर्फ/Ice 17. दस्ताने/Gloves 18. सांसे/Breathe 19. नाई/Barber 20. कागज/Paper 21. नाखून/Nails 22. बर्फ/Ice
4 टिप्पणियाँ
very nice article
जवाब देंहटाएं1. Vishvas
हटाएंPromise
हटाएंI am strong enough to smash shop,dut i fear the sun
जवाब देंहटाएंअपनी राय जरूर दें❤️