Indian Places with Funny Names | भारत के कुछ अजीबोगरीब शहरों के नाम

Indian Cities with most Weird names


Poo

Poo हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मौजूद छोटा सा शहर है। जिन लोगों को इंग्लिश में Poo का मतलब पता होगा तो उन लोगों को ये नाम हँसाने लगेगा।


Gadha

गधा का मतलब तो सबको पता ही होगा की क्या होता है। ये गांव गुजरात के हिमतनगर में मौजूद है।


Gandey

ये जगह झारखण्ड के गिरिडीह जिले में मौजूद है वैसे इस जगह का सिर्फ नाम ही गंदे है जगह और लोग यहाँ के बहुत अच्छे है।


Kala Bakra

ये गांव पंजाब के जालंधर में मौजूद है और इसे काला बकरा क्यों कहते है? यहां काली बकरियां ज्यादा है या कुछ और वजह है ये तो यहीं के लोग बता सकते है।

Indian Places with Funny Names | भारत के कुछ अजीबोगरीब शहरों के नाम


Lailunga

लैलूंगा, नहीं में आपको धमकी नहीं दे रहा हूँ, ये एक गांव का नाम है जोकि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में है।

Indian Places with Funny Names | भारत के कुछ अजीबोगरीब शहरों के नाम


Panauti

कैसा हो अगर अगर कोई आपको चिढ़ाने के लिए पनौती बोलता हो और उन्हें पता चले कि आपका तो गांव भी पनौती है। वैसे इस गांव का नाम पनौती क्यों है पता नहीं पर ये गांव उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले में है।


Suar

यहां जानवर वाले सूअर की बात नहीं हो रही, ये सूअर एक गांव है जो उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले में है।


Cumbum

ज्यादा इंग्लिश पता होने वाले ठरकी लोगों को इस नाम का मतलब समझ आ गया होगा। वैसे इसके नाम में कोई बुराई नहीं है बस स्पेलिंग ठीक कर सकते थे। ये गांव तमिलनाडु के ठेनी जिले में है।


Daru

ये दारू झारखंड के हजारीबाग जिले में मौजूद है और पता नहीं इस गांव का नाम दारू क्यों रखा है क्यूंकि मुफ्त की दारू तो यहां मिलती ही नहीं।

Indian Places with Funny Names | भारत के कुछ अजीबोगरीब शहरों के नाम


Forbesganj

Forbes की मैगज़ीन में आने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और पैसा कमाना पड़ता है लेकिन बिहार के अररिया जिले में मौजूद Forbesganj में आने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।


Lulla Nagar

ये जगह पुणे में मौजूद है।


Kutta

कुत्ता! नाराज मत होना गाली नहीं दे रहा हूँ ये एक गांव का नाम है जो कर्नाटक के Kodagu में मौजूद है।


Chutia

सोचो आप इस गांव से हो और कोई आपसे आपके गांव का नाम पूछे। वैसे ये झारखंड के रांची में है।

Indian Places with Funny Names | भारत के कुछ अजीबोगरीब शहरों के नाम


Bhabua

भभुआ जी! कैसन हो? बिहारी भाइयों को प्रणाम ये गांव बिहार के ही कैमूर जिले में है।


Bhainsa

ये गांव तेलंगाना के निर्मल जिले में है। इस गांव के मोटे लोगों को तो लोग भैंसा का भैंसा कहते होंगे (मजाक)।


Billi Junction

ये एक रेलवे स्टेशन है जो उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में है। वैसे ये इंसानों का रेलवे स्टेशन है पता नहीं इसे बिल्ली नाम क्यों दिया है।


Chutad Teka

ये उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में मौजूद है, और इसका मतलब नहीं पता तो अपने हरामी दोस्तों से पूछ लो।


Venkatanarasimharajuvaripeta

ज्यादा पढ़े लिखे हो तो ये नाम पढ़के दिखाओ। ये तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर मौजूद रेलवे स्टेशन का नाम है।


Landora

ये जगह हरियाणा के करनाल में मौजूद है ।


Cock Burn Road

Cock Burn Road बैंगलोर के शिवाजी नगर में मौजूद सड़क का नाम है। वैसे बता दूँ की Cock का मतलब मुर्गा होता है।


Pimple Saudagar

ये जगह पुणे में मौजूद है। वैसे पिम्पल का मतलब आपको पता है और सौदागर का मतलब होता है व्यापारी मतलब पिम्पल के व्यापारी, पता नहीं क्या सोच कर रखा है ये नाम।


Lolpur

ये नाम तो पक्का अंग्रेजी के Lol शब्द से प्रेरित होकर रखा होगा। Lolpur बिहार के गोण्डा जिले में है।


Bhosari

अश्लीलता के लिए माफ़ी पर ये तो जगह का नाम रखने वाले को सोचना चाहिए था। ये गांव महाराष्ट्र के पुणे जिले में है। अब सोचो बस में सफर करते समय इस गांव में उतरने वाले सवारी को कंडक्टर क्या कहता होगा।


Chinchpokli

नहीं ये जगह चीन का नहीं है बल्कि ये महाराष्ट्र के साउथ मुंबई में मौजूद है।


Merapani

ये जगह असम के Golaghat जिला और नागालैंड के Wokha जिले में फैला है और दो राज्यों में फैलने की वजह से लगता है की यहाँ पानी की वजह से लड़ाई होती होगी तभी इसे मेरापानी कहा जाता है।


Achanakmar

अचानकमार छत्तीसगढ़ में मौजूद है और इसे ये नाम पता नहीं क्यों दिया है शायद यहाँ के लोग दूसरों को अचानक मारते होंगे।


Singapur

अगर आपका भी सपना है Singapore घूमने का लेकिन पैसे कम है तो आप हमारे भारत में मौजूद Singapur में भी घूम के भी अपने दिल को तसल्ली दे सकते है। ये Singapur तेलंगाना के Mancherial जिले में मौजूद है।


Odhaniya

ये नाम किसी को अजीब लग सकता है और किसी को मजेदार। ये राजस्थान के चाचा गांव में मौजूद एक रेलवे स्टेशन है।


Tatti Khana

ये जगह तेलंगाना के Rangareddy में मौजूद है। इसका नाम चाहे बहुत ही अजीब हो लेकिन ये घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है।


आप लोगों को इनमे से अबसे अजीब नाम कौनसा लगा और कोई है इन जगहों या इनके आसपास से?

Read also - Unsolved Mysteries of India | भारत के सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य जिन्हें विज्ञान आज भी सुलझा नहीं सका है

Read also - 10 Weirdest Jobs in the world | दुनिया की 10 सबसे अजीबोगरीब नौकरियां

Read also - Facts about India in Hindi | भारत देश के सबसे बेहतरीन फैक्ट्स




Keywords - weird indian places, funny names of indian places, hilarious indian place names, funny place names






एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. हिमाचल के किन्नौर जिला में जिसे आप Poo बता रहे हैं उसका नाम Puh ( पूह ) है। मैं हिमाचल का ही रहने वाला हूं । कृपया गलत जानकारी मत डालें ।

    जवाब देंहटाएं
  2. Tatti Khana Main raheta hu 😂 just kidding I not from tatti Khana I am from Gujrat ahemdabd

    जवाब देंहटाएं

अपनी राय जरूर दें❤️

Search This Site