20 Things with Hidden Purposes in Hindi
1. Arrow Gas Pump Indicator Light
बहुत से लोग पेट्रोल भरवाते समय भूल जाते हैं कि उनका पेट्रोल टैंक किस साइड है और अपनी गाड़ी उल्टी साइड लगा देते है। और यह निशान आपको यही याद दिलाने के लिए होता है कि आपका पेट्रोल टैंक किस साइड है जिससे आप पेट्रोल पंप पर शर्मिंदा न हों।2. Pom-Poms
टोपी के ऊपर एक बॉल सा कुछ तो सबने देखा होगा पर ये किसलिए दिया जाता है इसका मतलब बहुत ही कम लोगों को पता होगा। असल से जब टोपी बनाना शुरू किया गया था तब टोपी के ऊपर की सिलाई को छुपाने के लिए Pom Pom लगाया जाता था। जबकि कुछ सूत्र बताते है कि पुराने में समुद्री जहाज में लोग ठंड से बचने के लिए टोपी लगते थे पर लहरों की वजह से जहाज ज्यादा हिलते थे तो उनका सिर ऊपर बजट रहता था इसी ये बचाने के लिए टोपियों पर पोम पोम बनाया गया। पर जो कुछ भी हो आजकल इसे फैशन के तौर पर भी टोपी पर लगाते हैं।3. Slim Neck of Beer Bottles
आप लोगों ने अलग अलग ब्रांड्स की बियर की बॉटल्स देखी होगी लेकिन ये बात भी ध्यान दिया होगा कि सब बॉटल्स का आकार एक जैसा ही होता है जो कि ऊपर से थोड़ा पतला होता है। असल मे ऊपर का पतला हिस्सा इसलिए होता है ताकि लोग बोतल को ऊपर से पकडे जिससे पकड़ अच्छे से बनी रहे, और बियर भी ज्यादा देर तक ठंडी रहे, क्योंकि लोगों को ठंडी बियर पसन्द होती है और अगर बीच से बोतल को पकड़ेंगे तो आपके हाथ की गर्मी से बियर जल्दी गर्म हो जाएगी।4. Holes on Converse Sneakers
कनवेर्स के स्नीकर्स तो सभी लोगों को पसन्द होते है और आप लोगो ने इसके साइड में दिये गए छेद भी देखे होंगे, और देख कर यही सोच होगा कि ये पैरो में हवा लाने और पसीने से बचाने के लिए होते है जो कि बहुत हद तक सही भी है, लेकिन असल मे इन स्नीकर्स को बास्केटबॉल के खिलाड़ी इस्तेमाल करते थे तो ये छेद उन्हीं के लिए बनाया गया था जिसमे से वे लैस को डालकर जूते को ज्यादा फिट पहन सकते थे। हालांकि बाद में भी बहुत से लोग इसे पसन्द करने लगे तो कंपनी ने ये छेद बनाना जारी रखा और अब बाकी कंपनी भी अपने जूतों में ऐसे छेद देती है।Read Also - दुनिया के 7 सबसे खतरनाक रेप्टाइल्स | 7 Most Dangerous Reptiles in World
5. Small Pocket on Jeans
जीन्स के पेंट में दिया गया छोटा सा जेब जिसे फिफ्थ पॉकेट भी कहा जाता है, असल मे इसे सबसे पहले घड़ियों को रखने के लिए बनाया गया था। हालांकि ये जेब अभी भी बनाये जाते है क्योंकि आजकल लोग घड़ियों के लिये ना सही पर सिक्के, या ओर कुछ और छोटे सामान रखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।6. The Hole in Pen Cap
पेन के ढक्कन में दिए गए छेद सिर्फ स्याही को लीकेज से बचाने के लिए नहीं दिया जाता बल्कि ये छेद इसलिए भी दिया जाता है कि अगर कोई बच्चा गलती से निगल लेता है तो उसके इलाज कराने तक उसका दम ना घुटे औऱ उसे साँस लेने में तकलीफ ना हो।7. Tiny Hole In Airplane Window
जिन लोगों ने हवाई जहाज में सफर किया है उन्होंने इसकी खिड़की पर एक छोटा सा छेद तो देखा ही होगा पर ये क्यों होता है इसका मतलब बहुत कम ही लोगों को पता होगा। दरअसल इसके 2 फायदे होते है एक तो ये की ये ज्यादा ऊँचाई पर जाने से हवा के दवाब के कारण शीशा टूट ना जाये इसलिए होता है और दूसरा इसलिए कि सवारियों के गर्म भाप से शीशों पर कोहरा ना जम जाए।8. Silica Gel
जब भी आप कोई सामान खरीदते है तो देखा होगा कि बहुत से सामान के पैकेट्स में आपको छोटे छोटे सिलिका जेल के पैकेट्स भी दिखते है। इन जेल का काम सामान को नमी से बचाना होता है जिससे सामान ज्यादा समय तक सुरक्षित रहे। सिलिका जेल चावल के मुकाबले 50% ज्यादा नमी सोखते है, तो अगली बार से जब भी आप किसी समान को नमी वाली जगह में रखें तो सिलिका जेल को भी उसके साथ मे रख दे।9. Wooden Hangers
आप लोगों को लकड़ी के हैंगरस देख कर यही लगता होगा कि ये भी प्लास्टिक व लोहे के हँगेर्स जैसे ही है सिर्फ थोड़ा अच्छा और अलग दिखने के लिए ऐसा बनाया गया है तो आपको बता दे कि ये Wooden Hangers देवदार की लकड़ी से बनाये जाते है और देवदार की खुशबू से कोई भी कीड़े सामने नहीं आते। यही कारण है कि महंगे कोट या दूसरे कपड़ों के साथ वुडेन हँगेर्स दिए जाते हैं ताकि कीड़े आपके कपड़ों को खराब ना करें।10. Plastic Liner In Some Bottles Cap
आप लोगों ने बोतल के ढक्कन में देखा होगा कि एक रबर लगाया गया होता है पर इसकी वजह जानने की कोशिश बहुत ही कम लोगों ने की होगी। इस रबर का काम यह होता है कि इससे बोत्तल में मौजूद गैस उड़ते नही है और आपका ड्रिंक ज्यादा Fizzy होता है। इसीलिए आप लोगों ने देखा होगा कि Coca-Cola जैसे ज्यादा गैस वाले ड्रिंक्स के ढक्कन में यह रबर हमेशा मौजूद होता है।11. Zip in Girls Pent
लड़कियों के पेंट में ज़िप क्यों होती है इसकी वजह तो अधिकतर लोगों को पता ही होगी लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो सोचते है कि लड़कों के ज़िप तो काम आते है लेकिन लड़कियों के पेंट में ज़िप क्या काम आता है, तो उन लोगों को बता दें कि ये ज़िप इसलिए होता है ताकि इसे खोल कर पेंट को आसानी से पहना या उतारा जा सके। अगर फिर भी किसी को समझ ना आया हो तो एक बार बिना अपनी पेंट लगा कि देख ले तो समझ आ जायेगा।
12. Small Bumps On ‘F’ And ‘J’ Keys
जो भी लोग ज्यादा कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं उन्होंने ध्यान दिया होगा कि F और J बटन्स पर हल्का सा उभार होता है और बहुत से लोगों का मतलब भी पता चल गया होगा की ये क्यों होता है। पर जिनको इसका मतलब पता नहीं है उनको बता दे कि कीबोर्ड पर आपके इंडेक्स फिंगर हमेशा इन दोनों बटन पर होने चाहिए और अगर कुछ टाइप करते हुए आपकी उंगलियां कहीं और जाती है तो इन उभार की वजह से आप बिना देखे अपनी उंगलियां वापिस इन दो बटन्स पर ला सकते है।13. Hole On Elevator Door
एलीवेटर में दिया गया छोटा सा छेद किसी को चुपके से देखने के लिए नहीं बल्कि चाबी डालने के लिए होता है। इसे सिर्फ कोई अधिकृत कर्मी किसी मरम्मत या इमरजेंसी के समय ही खोल सकते हैं।14. Pan Handle Holes
आप लोगों ने अपने घरों में Frypen के हैंडल्स में छोटा सा छेद तो देखा होगा ओर इसका इस्तेमाल हर किसी को पता नहीं होगा। खाना बनाते समय बहुत से लोग चम्मच को बर्तन में ही रख देते है जिससे कि चम्मच भी गर्म हो जाती है इसी के सुविधा के लिए ये छेद दिए जाते है ताकि आप आसानी से चम्मच रख सको ओर वह गर्म भी ना हो।
Read Also - दुनिया के 20 मजेदार और अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्डस | 20 Most Weird and Amazing World Records Ever
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय जरूर दें❤️